झारखंड की राजनीति के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरे झारखंड समेत देशभर में शोक की लहर दौड़ गई।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शिबू सोरेन के परिजनों को ढांढस बंधाया और अपनी संवेदनाएं साझा कीं।
प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उनका संपूर्ण जीवन जनजातीय समाज के कल्याण और अधिकारों की लड़ाई को समर्पित रहा, जिसके लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे।”
बता दें कि शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक रहे और तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली। वे झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक और आदिवासी समाज के एक मजबूत स्तंभ माने जाते थे।