गिरिडीह। सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गिरिडीह की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत बुधवार को महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गाँव जोरबाद में हुई। यह शिविर 20 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगा।
शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार और उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन दास ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह और व्याख्याता प्रो. राजकिशोर प्रसाद ने की।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि मोहन दास ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों और कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। वहीं मुख्य अतिथि डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि इस तरह के शिविरों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और लोगों में आपसी सहयोग की भावना मजबूत होती है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजन शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल किताबों की शिक्षा नहीं देता, बल्कि जीवन की सच्ची शिक्षा प्रदान करता है। राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल मंत्र “Not Me But You” यानी “मैं नहीं, तुम” है, जो निस्वार्थ सेवा और समाज कल्याण का संदेश देता है।
Advertisement
इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह, व्याख्याता प्रो. राजकिशोर प्रसाद और प्रियेश सिंह उपस्थित थे।
शिविर में दर्जनों राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक शामिल हुए, जिनमें संजय पंडित, ताज, अभिमन्यु कुमार, सुधांशु, संजीत, सागर, स्नेहा, कायनात नायब, प्रिया सिन्हा, नेहा, अर्चना, अनुपमा, दृष्टि , आदि उपस्थित रहें।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।