एनएसएस शिविर का छठा दिन : बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा पर निकली गई जन जागरूकता रैली…

Share This News

गिरिडीह।सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गिरिडीह की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तहत आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन सोमवार को जोरबाद में चेतना विकास एवं जन-जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने गांव की गलियों से होकर रैली निकाली और ग्रामीणों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की महत्ता से अवगत कराया।

ग्राम ज़ोरबाद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर निकली गई जन जागरूकता रैली…

एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि बेटियाँ किसी भी परिवार की शान और समाज की पहचान होती हैं। यदि बेटियाँ सुरक्षित नहीं रहेंगी और उन्हें शिक्षा का अवसर नहीं मिलेगा तो सशक्त और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं होगा। 

एनएसएस स्वयंसेवकों का यह कर्तव्य है कि वे समाज में जागरूकता फैलाएँ, लोगों को समझाएँ कि बेटी की शिक्षा ही परिवार, समाज और राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बेटियाँ आत्मनिर्भर बन सकती हैं और समाज को नई दिशा दे सकती हैं।

 

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बाल कल्याण समिति, जामताड़ा के पूर्व अध्यक्ष श्री ऋतेश चंद्र ने बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े कानूनों पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बी.एड. के छात्र केवल विद्यार्थी नहीं, बल्कि भविष्य के शिक्षक हैं। उन्हें पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम और स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी होनी चाहिए ताकि वे बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

उन्होंने कहा कि एनएसएस जैसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व, नेतृत्व क्षमता और सेवा भावना का विकास करती हैं।

इस अवसर पर क्षेत्र भ्रमण भी किया गया जिसमें स्वयंसेवकों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की संवेदनशीलता और महत्व से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम की सफलता में व्याख्याता प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रियेश कुमार और स्वयंसेवक अर्चना कुमारी, संजय पंडित, अभिमन्यु कुमार, विराट कुमार, मो. ताज, स्नेहा कुमारी, सुनैना हेमरम, नगमा परवीन, टेरेसा3 बास्के, गुड़िया कुमारी, मीना कुमारी, अनीता आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।

 

कल इस सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह आयोजित होगा।

Related Post