गांडेय विधानसभा क्षेत्र के अलगुंदा में स्टार सपोर्ट प्रीमियर लीग का पांच दिवसीय मैच सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन अध्यक्ष दिलबर अंसारी एवं सचिव सब्बीर शाहनवाज के नेतृत्व में किया गया।
फाइनल मुकाबले में प्रथम स्थान प्रिंस TVS भरकट्टा ने हासिल किया, जिसे उद्घाटन पर ₹35,000 नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं द्वितीय स्थान जीतपुर टीम को ₹20,000 नगद से सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अलगुंदा पंचायत के समाजसेवी एवं JLKM केंद्रीय सचिव ताज उद्दीन अंसारी, पूर्व पंचायत सदस्य प्रकाश सिंह, DMD सर अशरफ अंसारी, राजेंद्र सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ताज उद्दीन अंसारी ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने युवाओं को टीम भावना और एकता के महत्व पर बल देते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट न केवल खेल को बढ़ावा देते हैं, बल्कि नेतृत्व क्षमता और सामूहिकता की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।