गिरिडीह: गिरिडीह कॉलेज परिसर के समीप शनिवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाते हुए करीब सौ से अधिक अस्थायी दुकानें और ठेले हटवा दिए। अचानक शुरू हुई कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया और दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कुछ देर के लिए मुख्य सड़क जाम कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन ने कुछ दिन पहले अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद कई लोग खुद ही अपनी दुकानें समेटने लगे थे। इसके बावजूद बिना अतिरिक्त नोटिस दिए बुलडोजर चलवा दिया गया, जिससे गरीब दुकानदारों की आजीविका पर संकट आ गया।
वहीं, बेंगाबाद अंचलाधिकारी (CO) प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि कॉलेज परिसर के आसपास अतिक्रमण का अड्डा बन गया था, जहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता था और नशे की बिक्री-सेवन की शिकायतें मिल रही थीं। छात्रों की सुरक्षा और कॉलेज की गरिमा बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
इस कार्रवाई को लेकर शहर में दो मत उभर कर सामने आए हैं। एक वर्ग इसे प्रशासन की सख्ती और सुधार की दिशा में कदम बता रहा है, जबकि दूसरा वर्ग इसे गरीब दुकानदारों पर की गई कठोर कार्रवाई मान रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन प्रभावित दुकानदारों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था करता है या नहीं।