गिरिडीह: झारखंड सरकार के दो मंत्रियों को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरिडीह पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (SIT) की सक्रियता से संभव हो सकी।
घटना 27 अगस्त को तब सामने आई, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में एक युवक ने खुद को अंकित कुमार मिश्रा, निवासी राजेन्द्र नगर, गिरिडीह बताते हुए झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को 24 घंटे के भीतर उड़ाने की धमकी दी। इतना ही नहीं, युवक ने वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए गंभीर किस्म की धमकी दी थी, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गिरिडीह निवासी अजीत कुमार की शिकायत पर मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या-248/25 दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के आदेश पर एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया, जिसने मानवीय खुफिया तंत्र और तकनीकी इनपुट के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को बिहार की राजधानी पटना से दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने धमकी भरा वीडियो बनाने और वायरल करने की बात स्वीकार कर ली है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसका किसी संगठित आपराधिक गिरोह से सीधा संबंध है या नहीं, मगर पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जेल की हवा खा चुका है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और इस मामले में आगे विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।