गिरिडीह-कोडरमा मार्ग पर रेम्बा मोड़ के पास ग्रामीणों का सड़क जाम,टायर जला कर किया गया प्रदर्शन

Share This News

गिरिडीह-कोडरमा मुख्य सड़क पर रेम्बा मोड़ के पास सोमवार को ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर हो रहे कथित अवैध कब्ज़ा और निर्माण के विरोध में सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी की, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

 

ग्रामीणों का कहना है कि नायकडीह मौजा की करीब 36.5 एकड़ गैरमजरूआ सरकारी भूमि, जिसे वर्षों से चारागाह के रूप में उपयोग किया जा रहा है, पर भू-माफियाओं की नजर है। आरोप है कि बीते साल से रातों-रात अवैध निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यह जमीन यदि सरकार जनहित के कामों में इस्तेमाल करती है तो उन्हें आपत्ति नहीं होगी, लेकिन किसी भी व्यक्ति को कब्ज़ा नहीं करने दिया जाएगा।

 

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराज होकर उन्हें सड़क जाम करना पड़ा।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

सूचना मिलते ही हिरोडीह थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। स्थिति गंभीर होती देख उन्होंने एसडीओ अनिमेष रंजन और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद को सूचना दी। दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचे और भरोसा दिलाया कि जांच के बाद अवैध निर्माण हटाया जाएगा तथा जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।

 

अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए और कई घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। जाम खुलते ही यातायात बहाल हुआ और यात्रियों व वाहन चालकों को राहत मिली।

 

Related Post