चैताडीह मातृत्व शिशु केंद्र में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Share This News

गिरिडीह: जिले के चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु इकाई केंद्र में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया।

मृतका के पति राहुल कुमार, निवासी बक्सीडीह (खरियोडीह), ने बताया कि उनकी पत्नी काजल देवी को 12 अगस्त को अस्पताल लाया गया था, जहां उनका नार्मल डिलीवरी हुआ था। इसके बाद 13 अगस्त को चिकित्सकों ने इलाज के उपरांत उन्हें घर भेज दिया।

सोमवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन महिला को पुनः अस्पताल लाए। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों और नर्सों ने केवल पेट दर्द की बात कहकर लापरवाही बरती और समय पर उचित इलाज नहीं किया, जिससे काजल की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बाद में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. प्रदीप बैठा और पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की।

डॉ. प्रदीप बैठा ने बताया कि महिला को अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया और खून की जांच करवाने की सलाह दी थी। लेकिन जांच से पहले ही उसकी मौत हो गई। टीम द्वारा दोबारा जांच करने पर उसे मृत घोषित किया गया। डॉक्टर के अनुसार महिला की मौत खून की कमी के कारण हुई है।

Related Post