रक्षाबंधन से पहले महिलाओं को मिलेंगी जुलाई माह की मईया सम्मान की राशि, सभी जिलों को निर्देश जारी…

Share This News

रांची: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना” के तहत राज्य की महिलाओं को रक्षाबंधन से पहले आर्थिक सहायता के रूप में जुलाई माह की राशि देने की तैयारी की जा रही है। सामाजिक सुरक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को इस संबंध में सभी जिलों के सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि राशि का वितरण जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए, ताकि लाभुकों को समय पर बैंक खातों में पैसे मिल सकें।

बता दें कि इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार द्वारा अगस्त 2024 में की गई थी। इस माह यह योजना अपना एक वर्ष पूरा करने जा रही है। योजना के तहत झारखंड की लगभग 52 लाख महिलाओं को हर माह 2500 रुपये की सहायता राशि दी जा रही है। शुरू में यह राशि 1000 रुपये थी, लेकिन दिसंबर 2024 से इसे बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया। योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें सामाजिक सम्मान प्रदान करना है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

इस योजना का लाभ 18 से 50 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को दिया जाता है, जिससे उन्हें सालाना 30,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। यह सहायता राशि सीधे लाभुकों के बैंक खातों में भेजी जाती है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है।

अधिकारियों के अनुसार, जून माह की राशि पहले ही भेजी जा चुकी है, और अब जुलाई माह की राशि को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है, ताकि रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण त्योहार से पहले महिलाएं इसका लाभ उठा सकें।