जमुआ: ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर धुरैता पंचायत के नईटांड़ गांव में गुलशन-ए-रजा कमेटी की ओर से एक भव्य मोहम्मदी जुलूस निकाला गया। इस जुलूस की अगुवाई हीरोडीह के थाना प्रभारी श्रीमान महेश चंद्रा ने की। मौके पर धुरैता पंचायत के मुखिया प्रदीप सिंह भी मौजूद रहे।
Advertisement
जुलूस में नईटांड़ के साथ-साथ आसपास के अन्य गांवों के लोग भी शामिल हुए। सभी जुलूस जामिया कादरी अवेशिया मदरसा मैदान में एकत्र हुए, जहाँ फातिहा हुई और नबी के नाम पर लंगर का वितरण किया गया। इस दौरान इमाम साहबों, हाफिजों और मौलानाओं ने ईद मिलादुन्नबी का महत्व समझाया और अमन व भाईचारे का संदेश दिया।
कार्यक्रम में स्टडी केयर एकेडमी के संस्थापक बाबूजान सर और डायरेक्टर इरफान सर भी शामिल हुए। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी धर्मों के त्यौहार मिलजुलकर मनाए जाएँ, तभी समाज में एकजुटता बनी रहेगी।
विशेष बात यह रही कि इस अवसर पर शिक्षक दिवस भी मनाया गया। मौक़े पर वक्ताओं ने कहा कि गुरु का दर्जा बहुत बुलंद है। शिक्षा इंसान को इंसानियत और दीन का सही रास्ता दिखाती है। इसलिए हर किसी को तालीम हासिल करनी चाहिए और शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। जुलूस शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ संपन्न हुआ।