सुबह लाइब्रेरी पढ़ने निकले छात्र को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके से फरार हुआ चालक, इलाज के दौरान मौत से परिवार में कोहराम, इलाके में शोक की लहर…

Share This News

गिरिडीह: जमुआ थाना क्षेत्र के हाडोडीह गांव के 23 वर्षीय त्रिदेव कुमार वर्मा (पिता– शंकर महतो) की बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। पढ़ाई में मेधावी त्रिदेव इन दिनों गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित कविता वेंकट हॉल के पास किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।

बुधवार की सुबह रोज की तरह वह पढ़ाई के लिए na सिहोडीह स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की बिल्डिंग के पास बने लाइब्रेरी जा रहा था। इसी दौरान बैंक के सामने एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल त्रिदेव को तत्काल गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही त्रिदेव के निधन की खबर परिवार तक पहुँची, अस्पताल का माहौल गम और मातम में बदल गया। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गाँव हाडोडीह और सिहोडीह इलाके में त्रिदेव की असामयिक मौत की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में पूरी मेहनत और लगन से जुटा हुआ था। परिजनों के सपनों को पूरा करने से पहले ही उसकी जिंदगी यूँ अचानक थम जाना हर किसी को स्तब्ध कर गया।

इधर, पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। फरार ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

इधर मामले को लेकर एबीवीपी के छात्र नेताओं समेत कुशवाह समाज के अनेक लोगों ने शव को लेकर बरगंडा चौक को खबर लिखें तक जाम कर दिया गया था वहीं लोगों ने प्रशासन से मांग की हैं कि ट्रक को चिन्हित कर पकड़ा जाय और मुआवजे दी जाए।

Related Post