दुर्गा पूजा (नवरात्रि पर्व) को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार के नेतृत्व में गिरिडीह के शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, ट्रैफिक डीएसपी समेत टाउन, मुफस्सिल और पचंबा थाना प्रभारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
उपायुक्त रामनिवास यादव ने मौके पर कहा कि नवरात्रि पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला स्तर से लेकर थाना स्तर तक शांति समिति की बैठकें की जा चुकी हैं। सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, आवश्यक स्थलों पर बैरिकेडिंग की गई है और जिला नियंत्रण कक्ष को 24×7 सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी असामाजिक तत्व या अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि जिले में शांति और भाईचारा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। त्योहार खुशियां बांटने और सामाजिक सौहार्द का संदेश देने का अवसर है। उन्होंने लोगों से संयम और अनुशासन के साथ नवरात्रि पर्व मनाने की अपील की।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। दंडाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है ताकि पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।