Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच का महामुकबला आज, यहां पर देख सकेंगे बिल्कुल फ्री में मैच…

Share This News

एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा। यह मैच शाम 8 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 7.30 बजे किया जाएगा। खास बात यह है कि हाल ही में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। ऐसे में प्रशंसकों के बीच जहां रोमांच और उत्साह चरम पर है, वहीं कुछ वर्ग इस मैच के बहिष्कार की मांग भी कर रहा है।

फ्री में कहां देखें मुकाबला?

इस महामुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं ऑनलाइन दर्शक इसे सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं, हालांकि इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा। अच्छी खबर यह है कि DD फ्री डिश उपयोगकर्ता DD स्पोर्ट्स चैनल पर भारत के सभी मैच मुफ्त में देख सकेंगे। फाइनल का सीधा प्रसारण भी DD स्पोर्ट्स पर होगा।

वहीं मोबाइल फ़ोन में इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप बिल्कुल फ्री में मैच का आनंद उठा सकते हैं 👇

https://sunya-tv.vercel.app/

 

दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

पाकिस्तान: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर ज़मान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, साइम अय्यूब।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में हुई है। कुल आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर फोर में पहुंचेंगी और वहां से शीर्ष दो टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी।