नई जीएसटी दरों से कार खरीददारों की बल्ले-बल्ले! जानें किस सेगमेंट में कितनी गिरेगी कीमत और कितनी होगी बचत…

Pintu Kumar
4 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

भारत में कार बाजार के लिए खुशखबरी है। आगामी 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने जा रही हैं, जिससे छोटे से लेकर बड़े सेगमेंट की कारों पर ग्राहकों को हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की बचत हो सकती है। सरकार ने विशेष रूप से 4 मीटर से छोटी कार और एसयूवी के साथ ही डीजल गाड़ियों पर जीएसटी को 29 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है, वहीं 4 मीटर से बड़ी कारों, एसयूवी और एमपीवी पर टैक्स घटाकर 40 फीसदी कर दिया गया है।

छोटी कारें होंगी और किफायती

देश की सबसे सस्ती कारों के सेगमेंट में मारुति सुजुकी ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सिलेरियो, इग्निस, वैगनआर, हुंडई ग्रैंड आई10 नियॉस, टाटा टियागो और रेनो क्विड शामिल हैं। पहले इनपर 28% जीएसटी और 1% सेस लगता था, जो अब घटकर 18% रह गया है।

संभावित बचत: ₹1,000 से ₹70,000 तक।

एंट्री लेवल एसयूवी: 85 हजार तक की राहत

टाटा पंच, हुंडई एक्सटर और सिट्रोएन सी3 जैसी एसयूवी पर अब 29% की बजाय 18% जीएसटी लगेगा।

संभावित बचत: ₹40,000 से ₹85,000 तक।

प्रीमियम हैचबैक पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का लाभ

मारुति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा, हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज पर पहले 31% टैक्स लगता था, जिसे घटाकर 18% किया गया है।

संभावित बचत: ₹50,000 से ₹1.10 लाख तक।

4 मीटर से छोटी एसयूवी: 1.30 लाख तक की कटौती

टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, टोयोटा टाइगर, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3XO, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट आदि पर टैक्स घटकर 18% रह गया है।

संभावित बचत: ₹50,000 से ₹1.30 लाख तक।

हालांकि, मारुति ब्रेजा को यह लाभ नहीं मिलेगा क्योंकि इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है और जीएसटी कट का फायदा सिर्फ 1200 सीसी पेट्रोल इंजन वाली कारों को मिलेगा।

कॉम्पैक्ट सेडान: डिजायर और अमेज पर भी फायदा

मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है।

संभावित बचत: ₹50,000 से ₹95,000 तक।

कॉम्पैक्ट एसयूवी (4.3 मीटर तक) पर हल्की राहत

हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, टाटा कर्व, एमजी एस्टर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी गाड़ियों पर टैक्स 43-46% से घटाकर 40% किया गया है।

संभावित बचत: ₹35,000 से ₹90,000 तक।

मिडसाइज सेडान: होंडा सिटी और वरना पर फायदा

होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया, मारुति सुजुकी सिआज और हुंडई वरना पर टैक्स अब 40% होगा।

संभावित बचत: ₹40,000 से ₹90,000 तक।

7 सीटर कारें होंगी सस्ती

मारुति अर्टिगा, किआ कैरेन्स, टोयोटा रूमियन, मारुति एक्सएल6, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और हाइक्रॉस जैसी गाड़ियों पर टैक्स 43-46% से घटकर 40% हो गया है।

संभावित बचत: ₹50,000 से ₹1 लाख तक।

बड़ी एसयूवी और एमपीवी: सबसे ज्यादा लाभ

महिंद्रा स्कॉर्पियो, एक्सयूवी700, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टाटा हैरियर-सफारी, महिंद्रा थार रॉक्स समेत अन्य बड़ी गाड़ियों पर टैक्स घटाकर 40% कर दिया गया है।

संभावित बचत: ₹40,000 से ₹3.48 लाख तक।

फेस्टिव सीजन में कार बाजार को रफ्तार मिलेगी

नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू होंगी, जिसके बाद त्योहारी सीजन में कार बाजार में रौनक बढ़ने की उम्मीद है। चाहे आप एंट्री लेवल कार खरीदना चाहते हों या लग्जरी एसयूवी, यह बदलाव आपके बजट को काफी हद तक प्रभावित करेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page