गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद स्थित देवघर–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद एक पक्ष ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान कई घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्कूली बच्चों, मरीजों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार, विवादित जमीन को लेकर प्रथम पक्ष शंकर तुरी का कहना है कि उक्त भूखंड उनके दादा-परदादा के नाम पर दर्ज है। शंकर तुरी का दावा है कि इसी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका घर भी बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर चंदा देवी नामक महिला ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि विवादित जमीन पर उनका प्लांट वर्षों से स्थापित है और तुरी परिवार का इस पर कोई अधिकार नहीं है।
इसी विवाद को लेकर गुरुवार सुबह दोनों पक्षों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। स्थिति बिगड़ने के बाद एक पक्ष ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते देवघर–गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया। आवागमन बाधित होने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों और अस्पताल जाने वाले मरीजों को झेलनी पड़ी।

घटना की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया। पुलिस ने जाम को हटवाते हुए यातायात बहाल कराया।
फिलहाल मामले को शांत कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के दावों की जांच की जाएगी और उचित दस्तावेजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।