गिरिडीह: पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में पतंजलि योगपीठ गिरिडीह द्वारा सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को सर जेसी बॉस बालिका उच्च विद्यालय परिसर में हुआ। यह प्रशिक्षण परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज की पहल पर भारत स्वाभिमान न्यास (पतंजलि परिवार) गिरिडीह के बैनर तले आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण 100 घंटे का होगा, जो 21 दिनों तक चलेगा। इसमें योग, प्राणायाम के साथ-साथ आयुर्वेद, स्वदेशी चिकित्सा पद्धति, भारतीय धर्म, दर्शन एवं संस्कारों की जानकारी प्रतिभागियों को दी जाएगी। विशेष बात यह है कि प्रशिक्षण सत्र पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के योग निष्ठ आचार्य और राज्य के कुशल योग प्रशिक्षकों द्वारा ऑनलाइन भी संचालित होंगे।
प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद योग्य प्रतिभागियों को सह-योग शिक्षक का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाणपत्र YCB के लेवल 1, 2 और 3 के सर्टिफिकेशन में सहायक सिद्ध होगा। गौरतलब है कि भारत सरकार ने योग को खेल का दर्जा दिया है, ऐसे में प्रशिक्षित युवा राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय और एशियाई ओलंपिक खेलों तक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
मुख्य संचालन भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह कर रहे हैं, जबकि कार्यक्रम में संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह, उत्कर्ष गुप्ता, पुष्पा शक्ति, अविनाश प्रसाद, प्रभात खेतान, पिंकी खेतान सहित अन्य पदाधिकारी सक्रिय सहयोग कर रहे हैं।
इस अवसर पर शिवानी कुमारी, अनीता गंगा, सरिता प्रसाद, प्रेमलता अग्रवाल, प्रेमा केडिया, राजेंद्र तर्व, सुनीता बरनवाल, ममता कांधेवे, गीता साहू, गीता बर्नवाल, अनुपमा, सोनी, मुन्नी, मनिता, पूनम, सुरेश प्रसाद, सतीश जी समेत बड़ी संख्या में पतंजलि परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।