गांडेय: गांडेय प्रखंड क्षेत्र में भूदान जमीन की लूट सहित सरकारी जमीन की गलत तरीके से बंदोबस्ती आदि मामलों को लेकर आगामी 19 सितंबर को ‘ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक’ दासडीह से प्रखंड मुख्यालय तक जमीन बचाओ पदयात्रा का आयोजन कर धरना प्रदर्शन आयोजित करेगी। इस आशय की जानकारी पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं फारवर्ड ब्लाक के जिला संयोजक राजेश यादव ने आज दासडीह गांव में ग्रामीणों के साथ आयोजित एक बैठक के उपरांत दी।
उन्होंने कहा कि गांडेय प्रखंड क्षेत्र में कई जगह जमीन की लूट चल रही है। पंडरी में तो भूदान की सरकारी जमीन प्रशासन और थाना के संज्ञान में रहने के बावजूद खुलेआम घेराबंदी कर ली गई और अब दासडीह का मामला सामने आया है। यहां स्थानीय दलित परिवारों सहित अन्य का भी आरोप है कि, सरकारी गैरमजरूआ जमीन किसी भूमिहीन के बजाय किसी ऐसे व्यक्ति के नाम से यह बताकर कर दी गई है कि, इस मौजा में कोई एससी एसटी समुदाय के लोग नहीं रहते हैं, जबकि कुम्हारडीह मौजा में बड़ी तादाद में अनुसूचित जाति के परिवार भी निवास करते हैं और उनमें कई भूमिहीन भी हैं।
श्री यादव ने कहा कि, गलत बंदोबस्ती के खिलाफ पिछले दिनों दासडीह गांव के लोग अंचल कार्यालय भी गए थे और उन्होंने यहां के अलावा जिला प्रशासन तक को इसकी लिखित शिकायत की है। बावजूद इसके अभी तक क्या कार्रवाई हुई इसकी लोगों को जानकारी नहीं है। इसलिए आगामी 19 सितंबर शुक्रवार को यहां के लोग ‘जमीन बचाओ पदयात्रा’ निकालते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचेंगे और पूर्व में दिए गए आवेदन के आलोक में हुई कार्रवाई की जानकारी लेंगे।
मौके पर मनोज यादव, समाजसेवी राजू वर्मा, रोहित यादव, टहलु सिंह, नकुल सिंह, उमेश दास, राजू दास, दीनू दास, जागो दास, गुड्डू दास, मणि दास, बुधन दास, इंदर सिंह, एतवारी दास, महादेव हजाम, मेघलाल दास, मनोज सिंह, गोंदो वर्मा, गेंदो दास, द्वारिका यादव, सोमर महतो, भैरो महतो, गिरजा देवी, ठाकुर दास सहित अन्य मौजूद थे।