झारखंड धाम: हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेम्बा–झारखंडधाम मुख्य मार्ग पर पिंडरसोत रानाडीह पहाड़ी के पास शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। बालू लदे ट्रैक्टर और एक ऑटो में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सभी लोग बिहार के नवादा जिले के फतेहपुर गांव के निवासी थे और झारखंडधाम पूजा करने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही हीरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। शेष घायलों का उपचार जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू से लदे ट्रैक्टर आए दिन बिना रोक-टोक इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।