गिरिडीह में 18-19 सितंबर को होगी जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता, खिलाड़ियों को मिलेगा राज्य स्तर पर मौका”

Share This News

गिरिडीह से एक बड़ी खेल खबर सामने आई है। पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में इस बार भी जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 18 और 19 सितंबर 2025 को गिरिडीह +2 उच्च विद्यालय के खेल मैदान (ब्यूटी फील्ड) में होगी।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी और कुश्ती के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता का मकसद जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करना है ताकि उन्हें राज्य स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सके। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 24 और 25 सितंबर को रांची में आयोजित की जाएगी।

 

जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को आगे चलकर आवासीय क्रिड़ा प्रशिक्षण केन्द्र, J.S.S.P.S. प्रशिक्षण केन्द्र (खेलगांव, रांची) और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रवेश का अवसर भी मिलेगा। इन केंद्रों में खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण, अनुशासित माहौल और बेहतर सुविधाएँ मिलती हैं जिससे वे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकें।

पात्रता मानदंड और आवेदन

10 से 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी आवासीय क्रिड़ा प्रशिक्षण केन्द्र व J.S.S.P.S. केन्द्र में प्रवेश हेतु पात्र होंगे।

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए 16 से 22 वर्ष आयु के खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी की हो या राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीता हो।

जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और दो हालिया पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया Battery Test (NSTC Norms) और Specific Skill Test के आधार पर होगी।

जिला प्रशासन ने सभी खिलाड़ियों से अपील की है कि वे अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का यह मौका न चूकें। आवेदन प्रपत्र जिला प्रशासन की वेबसाइट http://www.giridih.nic.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। खाली आवेदन पत्र आयोजन स्थल पर भी उपलब्ध रहेंगे।

जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों, अभिभावकों और कोचों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है ताकि गिरिडीह की खेल प्रतिभा को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल सके।

 

 

Related Post