गिरिडीह: शनिवार सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पटेलनगर, सिहोडीह में सफाई को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। मामला बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गया, जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए।
शिक्षक कार्तिक वर्मा गंभीर रूप से घायल
घायलों में शिक्षक कार्तिक प्रसाद वर्मा की हालत गंभीर है। उनका इलाज सदर अस्पताल, गिरिडीह में चल रहा है। कार्तिक वर्मा ने बताया कि सफाई को लेकर उनके पड़ोसी से अक्सर विवाद होता है। आरोप है कि सेवानिवृत्त फौजी सुबोध कुमार, उनकी पत्नी कल्याणी देवी और बेटों मोनू कुमार व परशु कुमार ने उनके घर में घुसकर हमला किया। इस दौरान उनकी पत्नी नूतन वर्मा के साथ भी हाथापाई हुई।
दूसरे पक्ष का आरोप
सुबोध कुमार ने कहा कि विवाद उनकी पत्नी कल्याणी और नूतन वर्मा के बीच शुरू हुआ। उनका आरोप है कि कार्तिक और नूतन ने कल्याणी को घर में खींचकर मारा। जब वे और उनके बेटे बचाने आए तो उन पर पत्थर फेंके गए।
कुशवाहा संघ की नाराजगी
इस घटना पर कुशवाहा संघ ने विरोध जताते हुए प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई
मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची और दोनों पक्षों से आवेदन लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई आवेदन के आधार पर होगी।