गिरिडीह : माले नेताओं ने लेबर ऑफिस के खिलाफ आश्वासन समिति को सौंपा ज्ञापन

Share This News

गिरिडीह: गिरिडीह न्यू सर्किट हाउस में शुक्रवार को सरकारी आश्वासन समिति की बैठक के बाद माले नेताओं ने लेबर ऑफिस और लेबर ऑफिसर के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी।

माले नेता राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय ने समिति के चेयरमैन सह निरसा विधायक अरूप चटर्जी को ज्ञापन देकर कहा कि गिरिडीह जिले की सैकड़ों फैक्ट्रियों में मजदूरों को न तो न्यूनतम मजदूरी मिल रही है और न ही बोनस। नेताओं ने कहा कि जब फैक्ट्रियों के अधिकारी बोनस पा सकते हैं तो मजदूरों को भी उनका अधिकार मिलना चाहिए।

ज्ञापन में फैक्ट्रियों में सुरक्षा जांच, प्रदूषण नियंत्रण और मजदूरों की बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी सवाल उठाए गए। साथ ही मत्स्य, शिक्षा और कृषि विभाग जैसे विभागों में भ्रष्टाचार और निष्क्रियता की जांच की मांग की गई।

चेयरमैन अरूप चटर्जी ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन पर शीघ्र संज्ञान लिया जाएगा। इस दौरान माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि माले मजदूरों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करता रहा है और जरूरत पड़ने पर सड़क पर आंदोलन भी किया जाएगा।

Related Post