गिरिडीह को मिला बड़ा तोहफ़ा : 244 करोड़ से बनेगा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज

Share This News

गिरिडीह : झारखंड सरकार ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए गिरिडीह में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण की मंजूरी दे दी है। इसके लिए 244 करोड़ 73 लाख 21 हजार 500 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

यह फैसला राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया। गिरिडीह विधायक सह नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। मंत्री ने जिले के विद्यार्थियों को यह बड़ी सौगात दी है।

जानकारी के मुताबिक, इस इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण सदर प्रखंड अंतर्गत जरीडीह मौजा में होगा। इसके लिए 35 एकड़ गैरमजरूआ खास भूमि नि:शुल्क अंतर्विभागीय हस्तांतरण के तहत उपलब्ध कराई गई है। योजना का क्रियान्वयन झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। काम को 24 माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और कार्य पूर्ण होने के बाद एक माह के भीतर हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

राज्य में मात्र दो सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज

मंत्री ने बताया कि फिलहाल झारखंड में सरकारी क्षेत्र में केवल दो इंजीनियरिंग कॉलेज संचालित हैं, जबकि पीपीपी मोड पर तीन कॉलेज चल रहे हैं। राज्य सरकार ने 2023-24 के बजट सत्र में रांची, खूंटी, गिरिडीह और साहेबगंज में विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना वाले तीन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा की थी।

शिक्षा हब बनने की ओर गिरिडीह

गिरिडीह में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना से जिले को शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान मिलने की उम्मीद है। बीआईटी सिंदरी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज का डीपीआर तैयार किया गया है। जिले के सदर अंचल में मौजा-जरीडीह, खाता सं. 180 और प्लॉट सं. 1390 पर बनने वाले इस कॉलेज से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा का लाभ मिलेगा।

सरकारी स्वीकृति मिलते ही जिले में खुशी की लहर है और लोग इसे गिरिडीह को शिक्षा हब बनाने की दिशा में अहम कदम मान रहे हैं।

Related Post