गिरिडीह: दुर्गा पूजा नजदीक आते ही जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गए हैं। पूजा के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन को लेकर लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज नए परिषदन भवन में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सदर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद भी उपस्थित रहे। इस दौरान पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। मंत्री श्री सोनू ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि पूजा शुरू होने से पहले सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।
उन्होंने नगर निगम, बिजली विभाग, पेयजल आपूर्ति, सड़क और पुलिस विभाग के अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बैठक में कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, उपनगर आयुक्त प्रशांत लायक, एसडीपीओ जितवाहन उरांव, डीएसपी नीरज सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।