बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सम्मान समारोह संपन्न

Share This News

बरगंडा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बरगंडा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अवसर था हाल ही में 01 सितंबर को बाघमारा में आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेले में विद्यालय के छात्रों द्वारा हासिल की गई ऐतिहासिक उपलब्धि का।

विद्यालय के भैया-बहनों ने विज्ञान प्रदर्शनी, प्रश्न मंच, विज्ञान प्रयोग और विज्ञान पत्र वाचन जैसे विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का गौरव दिलाया। प्रतियोगिता शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण—चार वर्गों में आयोजित हुई थी, जिसमें विद्यालय ने प्रथम सात, द्वितीय चार और तृतीय छह पुरस्कार अपने नाम किए।

वंदना सभा के दौरान विजयी छात्रों को प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी अजीत मिश्रा ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अब आगामी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्णिया (बिहार) जाएंगे।

इस उपलब्धि में विज्ञान प्रमुख राजीव सिन्हा, मधुश्रेय, दिव्येंदु कुमार, आनंद शंकर, राजेंद्र लाल बरनवाल सहित समस्त विज्ञानाचार्यों की भूमिका सराहनीय रही। विद्यालय परिवार ने सभी विजेता छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि वे क्षेत्रीय स्तर पर भी विद्यालय का परचम लहराएँगे।

 

 

 

Related Post