बिशनपुर में बोरिंग के पानी में पेट्रोल जैसी महक, समाजसेवी दानीश अहमद ने उठाई आवाज…

Share This News

गिरिडीह : वार्ड संख्या–2, बिशनपुर के लोगों को वर्षों से दूषित पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लगभग 40 घरों और उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू, बिशनपुर के बोरिंग/हैंडपंप से निकलने वाले पानी में पेट्रोल जैसी तेज़ महक आ रही है। हाल ही में विद्यालय के पानी की जाँच में pH Value 9.2 पाई गई, जिससे यह पानी पीने योग्य नहीं माना गया।

Advertisement

इस गंभीर समस्या को लेकर समाजसेवी दानीश अहमद ने शनिवार को नगर आयुक्त, गिरिडीह से मुलाकात की और उन्हें विस्तृत रूप से स्थिति से अवगत कराया। नगर आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को पत्र लिखा और अधिकारियों से सीधी बातचीत की। उन्होंने कहा कि बोर्ड की टीम घर-घर जाकर पानी की जाँच करेगी और समस्या की तह तक जाएगी।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

दानीश अहमद ने कहा कि यह मसला सीधे तौर पर लोगों के स्वास्थ्य और बच्चों के भविष्य से जुड़ा है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवारों और विद्यालय को वैकल्पिक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने तथा पेट्रोल पंप से संभावित रिसाव की जाँच कर स्थायी समाधान निकालने की मांग की।

Related Post