अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने नवरात्रि के मौके पर शहर में होने वाले गरबा-डांडिया कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण पहल की है। संगठन ने अनुमंडल पदाधिकारी और नगर थाना को लिखित आवेदन देकर मांग की कि कार्यक्रम में फिल्मी गाने और परंपरा के विपरीत नृत्यों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही डांडिया स्थलों पर नशाखोरी पर सख्त रोक और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाए।
संगठन ने सभी आयोजकों को पत्र देकर अपील की कि गरबा-डांडिया का आयोजन परंपरा और भक्तिभाव के अनुरूप हो, क्योंकि यह माँ दुर्गा की आराधना और हमारी प्राचीन संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसे केवल मनोरंजन का साधन न बनाया जाए।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय, गौरव कुमार अंशु, कुंदन केशरी और मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।