झारखंड धाम हत्या कांड का खुलासा, राजनीतिक रंजिश में पूर्व मुखिया की हत्या, दो गिरफ्तार…

Share This News

हीरोडीह: जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र में सोमवार को झारखंड धाम स्थित इरगा नदी से बरामद हुए पूर्व मुखिया सुरेश कुमार वर्मा की मौत का रहस्य आखिरकार उजागर हो गया है। लखीसराय (बिहार) निवासी सुरेश वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को सुरेश कुमार वर्मा का शव मिलने के बाद प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध मौत प्रतीत हो रहा था। शव इरगा नदी के पास से बरामद किया गया था। मृतक के शरीर पर मिले निशान और घटनास्थल के हालात ने पुलिस को हत्या की ओर इशारा किया।

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसडीपीओ खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच तेज की और संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। इसी क्रम में पुलिस ने दो अभियुक्तों – राजीव कुमार उर्फ रामरस सिंह (चालक) और शशि कुमार सिंह – को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सुरेश वर्मा की हत्या राजनीतिक दुश्मनी के कारण की गई। आरोपितों ने पहले से योजना बनाकर सुरेश वर्मा को झारखंड धाम बुलाया और वहां उनकी हत्या कर दी। आरोप है कि उनकी जान नदी में सिर दबाकर ली गई।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया है। इस मोबाइल से कई अहम सुराग मिलने की संभावना है, जिससे मामले के अन्य पहलुओं का खुलासा हो सकता है।

पुलिस ने बताया कि हत्या में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही बाकी आरोपित भी कानून के शिकंजे में होंगे।