गिरिडीह। मोंगिया स्टील लिमिटेड के निदेशक एवं युवा उद्योगपति बलविंदर सिंह ने देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान आईआईएम लखनऊ से एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम इन सेल्स एंड मार्केटिंग लीडरशिप सफलतापूर्वक पूरा किया। इस अवसर पर आयोजित भव्य वेलेडिक्शन सेरेमनी में कार्यक्रम निदेशक प्रेम प्रकाश दीवानी और एमडीपी नोएडा की चेयरपर्सन अनीता गोयल ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
Advertisement
बलविंदर सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गिरिडीह के कार्मेल और बीएनएस डीएवी स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने पुणे से एमबीए की पढ़ाई पूरी की और वर्तमान में मोंगिया स्टील लि. में निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री सिंह ने 11 महीने के इस मैनेजमेंट प्रोग्राम को डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पूर्ण कर संस्थान का गौरव बढ़ाया। इस कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिभागियों में बलविंदर सिंह का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बलविंदर सिंह को इस उपलब्धि पर मोंगिया स्टील लि. के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया, निदेशक हरिंदर सिंह मोंगिया सहित पूरे मोंगिया स्टील परिवार ने बधाई और शुभकामनाएँ दी।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।