मोंगिया स्टील के निदेशक बलविंदर सिंह ने आईआईएम लखनऊ से किया मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम पूर्ण, मिला सम्मान

Share This News

गिरिडीह। मोंगिया स्टील लिमिटेड के निदेशक एवं युवा उद्योगपति बलविंदर सिंह ने देश के प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थान आईआईएम लखनऊ से एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम इन सेल्स एंड मार्केटिंग लीडरशिप सफलतापूर्वक पूरा किया। इस अवसर पर आयोजित भव्य वेलेडिक्शन सेरेमनी में कार्यक्रम निदेशक प्रेम प्रकाश दीवानी और एमडीपी नोएडा की चेयरपर्सन अनीता गोयल ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

बलविंदर सिंह की प्रारंभिक शिक्षा गिरिडीह के कार्मेल और बीएनएस डीएवी स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने पुणे से एमबीए की पढ़ाई पूरी की और वर्तमान में मोंगिया स्टील लि. में निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि श्री सिंह ने 11 महीने के इस मैनेजमेंट प्रोग्राम को डिस्टिंक्शन मार्क्स के साथ पूर्ण कर संस्थान का गौरव बढ़ाया। इस कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिभागियों में बलविंदर सिंह का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बलविंदर सिंह को इस उपलब्धि पर मोंगिया स्टील लि. के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया, निदेशक हरिंदर सिंह मोंगिया सहित पूरे मोंगिया स्टील परिवार ने बधाई और शुभकामनाएँ दी।

Related Post