नई नीति लागू होते ही शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, 15 दिनों में होली-नए साल को भी पछाड़ा…

Share This News

राज्य में शराब पीने के शौकीनों ने इस बार एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसकी उम्मीद शायद उत्पाद विभाग ने भी नहीं की थी। नई उत्पाद नीति लागू होने के बाद सिर्फ 15 दिनों में शराब की बिक्री ने ऐसा उछाल मारा कि साल भर के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए।

सितंबर 2025 के पहले पंद्रह दिन—रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

नई उत्पाद नीति 1 सितंबर 2025 से पूरे राज्य में लागू की गई। इसके बाद से लेकर 15 सितंबर तक यानी महज पंद्रह दिनों के भीतर शराब की बिक्री ने अप्रत्याशित उछाल दर्ज किया। उत्पाद विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इन 15 दिनों में पूरे राज्य में 3,41,245 केस बियर की बिक्री हुई, जबकि अगस्त महीने में मात्र 3,09,602 केस बिकी थी।

इस प्रकार सिर्फ 15 दिनों में ही 31,643 केस बियर की अतिरिक्त बिक्री दर्ज की गई।

होली और नए साल को भी पछाड़ा यह आंकड़ा

आमतौर पर राज्य में शराब की सबसे अधिक बिक्री होली और नए साल के दौरान होती है, जब उपभोक्ताओं की मांग चरम पर रहती है। लेकिन इस बार सितंबर के शुरुआती 15 दिन ही इन त्योहारों को पीछे छोड़ गए। यह पहली बार हुआ है जब सामान्य महीनों की तुलना में इतनी अधिक शराब बिक्री दर्ज की गई है।

नई नीति से बदला बाजार, बढ़ी उपलब्धता और मांग

इस साल लागू की गई नई उत्पाद नीति के तहत सरकार ने मूल्य संरचना और टैक्स स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव किए हैं। शुरूआत में विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि सभी खुदरा दुकानों पर खासकर लोकप्रिय ब्रांडों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

विभाग ने इस दिशा में विशेष निगरानी और सप्लाई चेन को सुचारू रखने के उपाय किए, जिसका नतीजा यह रहा कि बाजार में किसी प्रकार की कमी नहीं दिखी और बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिया।