श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड, राँची के तत्वाधान में जिला नियोजनालय के द्वारा’भर्ती कैम्प” का किया गया आयोजन…

Pintu Kumar
2 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह:- श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखण्ड, राँची के तत्वाधान में जिला नियोजनालय के द्वारा’भर्ती कैम्प” का आयोजन जिला नियोजनालय, गिरिडीह के परिसर में किया गया।

जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह मो० इमरान फारूकी के द्वारा स्वागत भाषण के साथ भर्ती कैम्प का आगाज किया गया। भर्ती कैम्प में शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। भर्ती कैम्प में कुल-04 प्रतिष्ठान/संस्थानों ने भाग लिया। जिसमें ADITYA VISION LIMITED, Giridih के द्वारा 01 (एक) एवं COBRA SECURITY AND SERVICE, PVT, LTD, Giridih हेतु कुल- 08 (आठ) अभ्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित करते हुए ऑफर लेटर प्रदान किया गया एवं अन्य नियोजक UTKARSH SMALL FINANCE BANK LTD, Giridih एवं V2 Retail Ltd, Giridih के द्वारा कुल 32 (बत्तीस) अभ्यार्थियों को Shortlisted किया गया।

श्री मो० इमरान फारूकी, जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह के मार्गदर्शन में ‘भर्ती कैम्प 2025″ का राफल आयोजन किया गया। आयोजित भर्ती कैम्प 2025 के स्थानीय युवक/युवतियों के द्वारा विशेष रूची दिखाई गई। मो० इमरान फारूकी जिला नियोजन पदाधिकारी, गिरिडीह ने बताया कि बेरोजगारों के हित में भविष्य में भी भर्ती कैम्प का आयोजन किया जायेगा। आयोजित ‘मर्ती कैम्प में जिला नियोजनालय, गिरिडीह कार्यालय के श्री धर्मेन्द्र कुमार, बंग प्रोफेशनल, श्री सुमित कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर, श्री प्रमोद बेदिया, अनुसेवक, श्री मनोहर मुर्मू, श्री रंजीत दार, श्री सुनु राम हासदा सुरक्षा प्रहरी का भी सहयोग सराहनीय रहा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page