गिरिडीह में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन, राजीव क्लासेज में भी छात्रों का दिखा उत्साह

Share This News

गिरिडीह शुक्रवार को गिरिडीह जिले में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। यह विशेष अवसर भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान दार्शनिक एवं विद्वान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर हर वर्ष मनाया जाता है।

 

सुबह से ही शहर का माहौल खास नजर आया। बाजारों में केक, ग्रीटिंग कार्ड और सजावट सामग्री खरीदने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ी रही। बच्चों और युवाओं के उत्साहित चेहरे साफ बयां कर रहे थे कि उनके लिए यह दिन केवल उत्सव ही नहीं बल्कि अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर भी है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

बरगंडा चौक स्थित राजीव क्लासेज में भी इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षक राजीव सर और विद्यार्थियों ने मिलकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से की। इसके बाद विद्यार्थियों ने शिक्षकों के जीवन में महत्व और उनकी भूमिका पर अपने विचार साझा किए।

छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और कविताओं एवं भाषणों के माध्यम से शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट किया। इसके पश्चात शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर केक काटा और शिक्षक दिवस को धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र – छात्राएं ...
अपने अनुभवों तथा शिक्षक का महत्व समझाते शिक्षक राजीव सर

कार्यक्रम के अंत में पूर्व छात्र और वर्तमान छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार शिक्षकों ने उनकी जिंदगी को दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मौके पर मौजूद शिक्षक राजीव सर ने भी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि “एक शिक्षक का सच्चा सम्मान तभी होता है जब छात्र जीवन में सफलता हासिल कर समाज और देश की सेवा करें।”

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप कुमार, अभिषेक कुमार, साक्षी, प्रिंस समेत कई छात्रों की अहम भूमिका रही।

Related Post