गिरिडीह के उपनगरीय क्षेत्र पचंबा में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार तड़के रानी तालाब से एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान परसाटांड़ निवासी 32 वर्षीय बेंगा मल्हा के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि बेंगा पिछले करीब 15 वर्षों से मछली पकड़ने का काम कर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे और अक्सर इसी तालाब में मछली पकड़ने जाया करते थे। परिजनों के अनुसार, वह सोमवार तड़के लगभग 4 बजे घर से मछली पकड़ने निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे।
मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में उनका शव तैरता देखा तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही पचंबा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला डूबने का लग रहा है, हालांकि हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो पाएगा।
इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और दो छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।