गिरिडीह। शनिवार शाम गांधी चौक स्थित बड़े नाले में गिरे और बह गए दो वर्षीय मासूम रोशन कुमार का शव करीब 15-16 घंटे बाद बरामद कर लिया गया। मासूम का शव नाले से लगभग 2.5 किलोमीटर दूर झरियागाड़ी के पीछे चंदनडीह में मिला। यह दर्दनाक घटना पूरे शहर को झकझोर कर रख दी है।
बच्चा नन्हकू ठाकुर, मंगरोडीह गिरिडीह का नाती और सीसीएल कर्मी चान्दो ठाकुर का पोता था, जो महिसियादीघी देवरी के स्थायी निवासी हैं। बच्चा दीपक ठाकुर का बेटा था। दीपक ठाकुर की दो बेटियां और एक बेटा है, जिसमें यह बेटा सबसे छोटा था।
घटना के बाद से मां, पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने कहा था कि जब तक बच्चे का पता नहीं चलता, तब तक रोड जाम जारी रहेगा। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा रहे और कई अधिकारियों ने आकर रोड जाम हटाने की अपील की, लेकिन परिजनों ने साफ तौर पर इनकार कर दिया।
Advertisement
शव बरामद होने के बाद पूरे शहर का माहौल ग़मगीन है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने बच्चे की खोज में पूरी रात अभियान चलाया। मासूम की इस त्रासदी ने सभी को भावुक कर दिया।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।