पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग द्वारा जिले में समीक्षा बैठक सम्पन्न…

Pintu Kumar
3 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह:- पिछड़े वर्गों के लिए राज्य आयोग द्वारा आज परिसदन भवन, गिरिडीह में जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री जानकी प्रसाद यादव एवं सदस्य श्री नरेश वर्मा द्वारा की गई।

उपायुक्त श्री रामनिवास यादव द्वारा पुष्पगुच्छ देकर माननीय अध्यक्ष एवं सदस्य का स्वागत किया गया ।अपर समाहर्ता ,गिरिडीह द्वारा माननीय सदस्यों का बैठक में स्वागत करते हुए एजेंडानुसार सभी बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गई । पिछड़े वर्गों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, आवासीय विद्यालय, कौशल विकास, स्वरोज़गार तथा आरक्षण से संबंधित प्रावधानोंके क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। आयोग ने विभागवार प्रस्तुत प्रतिवेदन पर विस्तृत चर्चा की साथ ही योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक पहुंचे इस हेतु आवश्यक निर्देश दिए । पिछड़े वर्ग के नागरिकों के जाति आवासीय एवं नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र निर्गत हेतु लंबित आवेदनों की समीक्षा, प्राकृतिक आपदा से होने वाले मृत्यु तथा आर्थिक स्थिति में पिछड़े वर्गों के व्यक्तियों को प्रदान किए गए मुआवजा की समीक्षा छात्रवृत्ति, RTE के तहत स्कूलों में नामांकन , भू अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।

आयोग के अध्यक्ष श्रीजानकी प्रसाद यादव ने कहा कि किसी भी योग्य लाभुक को कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े एवं सभी पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि

पिछड़े वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है जिसके लिए कई योजनाएं भी चलाईं जा रही है परन्तु आवश्यकता है योजनाओं का धरातल पर शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने का सभी पदाधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक इसका निर्वहन करें।

बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभुक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। आपदा के दौरान मिलने वाले मुआवजे से लोगों को अवगत कराया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ की समीक्षा की एवं मत्स्य ,पशुपालन,गव्य विकास की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी संचालित योजनाओं को जल्द से जल्द निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह,अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ ,सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचलाधिकारी गिरिडीह, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page