शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में दर्दनाक हादसा, मजदूर की मौत पर परिजनों और ग्रामीणों का मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा…

Share This News

गिरिडीह: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत उदनाबाद स्थित शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में रात्रि 12 बजे के आसपास में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के ओपनकास्ट यूनिट में कार्य के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान उदनाबाद निवासी मुकेश वर्मा उर्फ लालू के रूप में की गई है।

घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरातफरी मच गई। हादसे की खबर जैसे ही गांव और आसपास के इलाके में फैली, मृतक के परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में फैक्ट्री के बाहर जुट गए। गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सूचना पाकर मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। वहीं, इस घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच वार्ता जारी है। स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

फैक्ट्री परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस की मौजूदगी में हालात को काबू में करने की कोशिश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक वार्ता जारी थी और मुआवजे को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका था।

Related Post