गिरिडीह। नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों, नगर निगम के पदाधिकारियों और पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ स्थल पर पहुँचकर स्वच्छता, सुरक्षा, बिजली, पेयजल, यातायात प्रबंधन और अग्निशमन व्यवस्था की जानकारी ली तथा कई आवश्यक निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ समय पर सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। उन्होंने साफ़-सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने, सभी पंडालों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के आदेश दिए।
बिजली विभाग को निर्बाध बिजली आपूर्ति व बैकअप व्यवस्था सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम व एम्बुलेंस की तैनाती करने का निर्देश दिया गया। मंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। सरकार की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की कि स्वच्छता बनाए रखें, यातायात नियमों का पालन करें और त्योहार को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल में मनाएँ।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीकान्त यशवंत विस्पुते, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी नीरज सिंह, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर निगम के सहायक आयुक्त अशोक हांसदा, अर्बन प्लानर मंजूर आलम सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में अजीत कुमार पप्पू, साठू ठाकुर, राॅकी सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा, अभय सिंह, रामजी यादव, सुमित कुमार, राकेश रंजन, आनंद मिश्रा, पवन सिंह, अभिनव सिंह, संजय वर्मा, हरिमोहन कंधवे, दारा हाजरा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।