गिरिडीह : छोटी दीपावली की शुभ संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) गिरिडीह नगर इकाई की ओर से “एक दिया शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन शहर के टावर चौक पर किया गया। इस अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों दीप जलाकर मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया।
हर साल की तरह इस बार भी दीपावली के मौके पर टावर चौक दीपमालाओं से जगमगा उठा। जब दीये शहीदों की याद में जलाए गए तो पूरा चौक देशभक्ति की भावना और उजाले से भर गया।
कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह जिला संयोजक मंटू मुर्मू ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि जब हम नींद में होते हैं, तब हमारे जवान सीमाओं पर चौकसी में लगे रहते हैं। ऐसे में दीपावली के दिन हर भारतीय का यह कर्तव्य है कि शहीद स्मारकों पर एक दीप जलाकर उन्हें नमन करें।
मंटू मुर्मू ने यह भी अपील की कि सभी नागरिक शहीद स्थलों को साफ-सुथरा रखें और दीपावली के अवसर पर वहां दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करें।
इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष राजेश पांडे, प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख गुड्डू राय, नगर मंत्री नीरज चौधरी, नगर सह मंत्री अनीश राय, शुभम ताप्ती, सदानंद राय, अभिजीत सिन्हा, शिव गौरव पांडे, राजेश यादव, सोनू यादव, दीपक वर्मा, बिट्टू मोदी, सोनू पंडित, विकास कुमार, आनंद राय, दिवाकर तिवारी, शशि कुमार, ज्योतिष वर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।