तोपचांची से सुल्तानगंज जा रही श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे का शिकार, आठ घायल — बालू के ढेर ने टाली बड़ी दुर्घटना

Share This News

गिरिडीह/बेंगाबाद: जिला धनबाद के तोपचांची प्रखंड अंतर्गत ग्राम सोहरहीयाबाद से सुल्तानगंज विशेष पूजा हेतु जा रहे श्रद्धालु शनिवार देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार सभी आठ लोग घायल हो गए हैं, जबकि ड्राइवर सुरक्षित बताया जा रहा है।

घटना तड़के करीब 4:30 बजे की है, जब श्रद्धालुओं की गाड़ी गिरिडीह से देवघर की ओर जा रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही दूसरी गाड़ी के अचानक कट मार देने से यह हादसा हो गया। ड्राइवर ने बताया कि नियंत्रण खोने के बाद गाड़ी बेरिकेडिंग तोड़ते हुए फुटपाथ पार कर एक बालू के ढेर में जा फंसी, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की। फिलहाल वाहन सड़क किनारे ही मौजूद है। सभी घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घायलों में गोविंद महतो, तरवा देवी समेत अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों वाहनों के ड्राइवरों से पूछताछ की जाएगी।