अभाविप गिरिडीह के द्वारा छठ महापर्व पर 10 छठ घाटों पर किया गया निःशुल्क दूध वितरण

Share This News

गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) गिरिडीह इकाई की ओर से छठ महापर्व के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के विभिन्न छठ घाटों पर निःशुल्क दूध वितरण किया गया।

अभाविप कार्यकर्ताओं ने शहर के कुल 10 प्रमुख छठ घाटों

(1) झरियागादी छठ घाट,

(2) पंडित दीनदयाल उपाध्याय छठ घाट,

(3) शिव शक्ति/चिड़िया छठ घाट,

(4) अरगाघाट छठ घाट,

(5) मेट्रोस गली छठ घाट,

(6) प्रोफेसर कॉलोनी छठ घाट,

(7) शास्त्री नगर छठ घाट,

(8) पाचंबा बुढ़वा तालाब छठ घाट,

(9) बजरंग छठ घाट डांडीडीह, तथा

(10) पूरना नगर छठ घाट

पर श्रद्धालुओं के बीच दूध का वितरण किया।

अभाविप गिरिडीह जिला संयोजक मंटू मुर्मू ने बताया कि परिषद द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निःशुल्क दूध वितरण का कार्य श्रद्धा और सेवा भाव से किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी परिषद ऐसे सामाजिक और धार्मिक पर्वों में बढ़-चढ़कर योगदान देती रहेगी।

इस अवसर पर प्रदेश शोध संयोजक कृष्ण त्रिवेदी का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। वहीं नगर सह मंत्री अनीश राय ने सभी दसों घाटों पर कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित कर सेवा कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराया।

निःशुल्क दूध वितरण कार्यक्रम में आकाश श्रीवास्तव, शुभम तांती, रोहित बर्नवाल, राहुल पासवान, रोशन चंद्रवंशी, सुजीत देव, बिट्टू मोदी, करण यादव, दीपा सेठ, डिंपी सेठ, अर्पिता कुमारी, बबिता कुमारी, साहुल कुमार, प्रभात कुमार, अंकित पांडे, मुन्ना पंडित, ऋषभ ओझा, प्रसिद्ध कुमार, दिव्यांश कुमार, शीतल यादव, अविनाश कुमार, प्रदुमन यादव, रंजन विश्वकर्मा, विशाल कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन से श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल देखा गया और सभी ने अभाविप के इस सेवा कार्य की सराहना की।

 

Related Post