लंबे इंतजार के बाद शुरू हुआ पचम्बा फोर लेन सड़क निर्माण कार्य, लोगों ने जताई राहत…

Share This News

गिरिडीह। लंबे समय से ठप पड़े पचम्बा फोर लेन सड़क निर्माण कार्य को आखिरकार एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। सड़क की खराब स्थिति और उड़ती धूल से स्थानीय लोग काफी दिनों से परेशान थे। बरसात के दिनों में तो सड़क की स्थिति और भी बदतर हो जाती थी, जिससे कई हादसे भी हुए थे। इससे प्रशासन और निर्माण एजेंसी की लापरवाही खुलकर सामने आई थी।

सड़क निर्माण कार्य को लेकर भाकपा (माले) लगातार आंदोलनरत थी। पार्टी ने कई बार विरोध प्रदर्शन और धरना-प्रदर्शन कर सड़क निर्माण की मांग उठाई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, फिलहाल सड़क निर्माण का कार्य भंडारीडीह क्षेत्र से शुरू किया गया है। अब लोगों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि निर्माण कार्य कितनी तेजी से आगे बढ़ता है और कब तक पूरा होगा।

Advertisement

वहीं, सड़क निर्माण शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। बताया जा रहा है कि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयासों और दबाव के कारण निर्माण एजेंसी हरकत में आई है। लोगों ने विधायक एवं प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है कि इस बार सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा।

 

Related Post