गिरिडीह। शहर के बरगंडा स्थित प्राचीन विश्वनाथ मंदिर, सार्वजनिक पंच मंदिर काली मंडा, बरमसिया, अरघा घाट, और पुराना जेल परिसर सहित कई मंदिरों में मां दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हर उम्र के लोग “जय मां दुर्गा” के जयकारों के साथ भक्ति भाव में डूबे नजर आए।
Advertisement
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और मां दुर्गा के चरणों में मत्था टेका। पूरे इलाके में भक्तिभाव और उल्लास का माहौल छाया रहा।

भंडारे से पूर्व मां दुर्गा को चढ़ाए गए 18 माला की डाक भी लगाई गई, जिसमें सबसे अधिक बोली लगाने वाले श्रद्धालुओं को मां की माला अर्पित की गई। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष दुर्गा विसर्जन के बाद यह भंडारा आयोजित किया जाता है। उनका कहना है कि यह आयोजन समाज में एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करता है।
समिति के अनुसार, वर्षों से चली आ रही यह परंपरा अब भक्तों की आस्था का केंद्र बन चुकी है।
इस अवसर पर अजय बगेड़िया, काजल रंजन, दीपक विश्वकर्मा, रंजित विश्वकर्मा, दिनेश खेतान, रवि राज, दीपक मोदी, अनिल मिश्रा, गोपाल संथालिया, लखी प्रसाद गोरीसरिया, प्रदीप अग्रवाल, नवीन सिन्हा, अशोक यादव, मनोज संघाई, बबलू भारतीया, गोपाल डोकानिया, महेश शर्मा, पवन संघाई, प्रकाश साव समेत कई श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सभी ने आयोजन की सफलता के लिए समिति को धन्यवाद दिया और मां दुर्गा से समाज की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।