जमुआ प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर पंचायत के धर्मपुर गांव में छठ महापर्व धूमधाम से संपन्न, लाभग 150 डालियों के साथ उमड़ा श्रद्धा का सैलाब…

Share This News

मुआ (गिरिडीह): जमुआ प्रखंड अंतर्गत धर्मपुर पंचायत के धर्मपुर गांव में चार दिनों तक चलने वाला आस्था का महापर्व छठ पूरे हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। सोमवार की शाम को संध्या अर्घ्य और मंगलवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रतियों ने पूजा संपन्न की।

पूरे गांव में श्रद्धा और उत्सव का माहौल देखने को मिला। धर्मपुर के विभिन्न टोले से करीब 150 डालियाँ निकाली गईं, जिनके साथ महिलाएं पारंपरिक छठ गीत गाती हुई घाट की ओर रवाना हुईं। पूरा वातावरण “छठ मइया के जयकारों” से गूंज उठा।

अरगाघाट नदी के तट पर अर्घ्य का आयोजन किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर ग्रामीण युवाओं ने विशेष सहयोग दिया।

हर साल की तरह इस वर्ष भी लोगों में फलों के वितरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। करीब 20 से 30 परिवारों ने श्रद्धालुओं और बच्चों के बीच फलों का वितरण कर छठ की खुशियाँ बाँटी।

छठ पर्व के समापन के साथ ही पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और आपसी एकता का सुंदर संदेश फैल गया।

Related Post