जिला उपायुक्त श्री रामनिवास यादव के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार के नेतृत्व में ताराटांड़ थाना क्षेत्र में भारी एवं ओवरलोड वाहनों की जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत ओवरलोडिंग और ओवरहाइट से संबंधित उल्लंघन में 6 वाहनों को जब्त कर जुर्माना लगाया गया। इनमें से 3 वाहन ऐसे पाए गए जिन्होंने रोड टैक्स एवं अन्य अनिवार्य मानदंडों का पालन नहीं किया था। इन वाहनों को ताराटांड़ थाना परिसर में रखा गया है।
Advertisement
वहीं, डुमरी क्षेत्र के समीप दो वाहनों पर ओवरहाइट के मामले में भी कार्रवाई की गई। सभी वाहनों पर धारा 177, 179 और 194 के तहत जुर्माना वसूला गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के अनुसार नियम विरुद्ध एवं लापरवाही से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
गौरतलब है कि सितंबर माह में कुल ₹7,54,300 का जुर्माना वसूला गया था।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।