गिरिडीह में गैर जिम्मेदाराना ढंग से संचालित भारी वाहनों पर कार्रवाई, छह वाहन जब्त सितंबर में ₹7,54,300 का जुर्माना की वसूली….

Share This News

जिला उपायुक्त श्री रामनिवास यादव के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार के नेतृत्व में ताराटांड़ थाना क्षेत्र में भारी एवं ओवरलोड वाहनों की जांच अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत ओवरलोडिंग और ओवरहाइट से संबंधित उल्लंघन में 6 वाहनों को जब्त कर जुर्माना लगाया गया। इनमें से 3 वाहन ऐसे पाए गए जिन्होंने रोड टैक्स एवं अन्य अनिवार्य मानदंडों का पालन नहीं किया था। इन वाहनों को ताराटांड़ थाना परिसर में रखा गया है।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

वहीं, डुमरी क्षेत्र के समीप दो वाहनों पर ओवरहाइट के मामले में भी कार्रवाई की गई। सभी वाहनों पर धारा 177, 179 और 194 के तहत जुर्माना वसूला गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश के अनुसार नियम विरुद्ध एवं लापरवाही से चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

गौरतलब है कि सितंबर माह में कुल ₹7,54,300 का जुर्माना वसूला गया था।

 

Related Post