गिरिडीह:- जिला उपायुक्त, श्री रामनिवास यादव के निर्देशानुसार आज प्रातः 05:00 बजे जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री संतोष कुमार ने ताराटॉड थाना अंतर्गत संचालित भारी/ओवरलोडिंग वाहन और गैर जिम्मेदाराना ढ़ंग से संचालित वाहनों की जांच की।
इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत ओवरलोडिंग और ओवर हाइट अपराध के लिए 6 वाहनों को जब्त कर जुर्माना लगाया गया। उनमें से 3 वाहन रोड टैक्स और अन्य मानदंडों का भुगतान करने में विफल रहे, उक्त 4 वाहन को ताराटांड पुलिस स्टेशन में रखा गया। उक्त सभी वाहन क्षमता से अधिक वजन लेकर आवागमन कार्य कर रही थी। उन वाहनो पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177/179/194 के अन्तर्गत कारवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया है। साथ ही डुमरी के समीप दो वाहनो को ओवरहाइट के कारण सुसंगत धाराओं में जुर्माना वसूला गया।
इस जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री संतोष कुमार ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश के आलोक में गिरिडीह जिला में नियम विरुद्ध तथा गैर जिम्मेदाराना ढंग से संचालित वाहनों पर कारवाई लगातार जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने (सितंबर) में कुल 7,54,300 रुपये का जुर्माना लगाया गया था।