रांची: झारखंड के गिरिडीह जिले के एक छोटे से गाँव से निकलकर मो. शाहिद गफ्फार ने गूगल के मंच तक अपनी पहचान बनाई है। उन्हें Google Developer Groups द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित DevFest Ranchi 2025 में विशेष सम्मान से नवाजा गया।
शाहिद को यह सम्मान डिजिटल मार्केटिंग, वेब डेवलपमेंट और मीडिया इंफ्लुएंसिंग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने अपनी कंपनी SR Graphics के माध्यम से तकनीक और सोशल मीडिया की दुनिया में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
DevFest के मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए शाहिद ने कहा—
“मेरा सफर गिरिडीह की गलियों से शुरू होकर गूगल के मंच तक पहुंचा यह साबित करता है कि छोटे शहरों के युवा भी बड़े सपने पूरे कर सकते हैं।”
उनकी यह उपलब्धि न केवल गिरिडीह बल्कि पूरे झारखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। शाहिद का कहना है कि आज के डिजिटल युग में लगन और कौशल के दम पर कोई भी व्यक्ति वैश्विक मंच तक अपनी पहचान बना सकता है।