गिरिडीह। नगर निगम की ओर से गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। टावर चौक स्थित पुराने नगर निगम परिसर में बनी करीब 22 दुकानों को तोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार, दुकानदारों को पूर्व में ही नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी गई थी।
इस कार्रवाई का नेतृत्व उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक ने किया। मौके पर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार, सहायक नगर आयुक्त अशोक हांसदा, अर्बन प्लानर मंजूर आलम सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहे।

नगर निगम ने पूरे पुराने परिसर को अपने अधीन लेते हुए दुकानों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की। उप नगर आयुक्त ने बताया कि यह कार्रवाई हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार की गई है। कोर्ट ने आदेश दिया था कि 15 अक्टूबर तक दुकानदारों को नया स्थान उपलब्ध कराकर पुराने परिसर को खाली कराया जाए।

नगर निगम ने सभी 22 दुकानदारों को मकतपुर स्थित सब्जी मंडी में लॉटरी प्रणाली के माध्यम से नया स्थान आवंटित कर दिया है। आदेश की समय सीमा समाप्त होने के बाद निगम टीम ने कार्रवाई करते हुए पुराने परिसर को खाली कराया। अधिकारियों ने दुकानदारों से जल्द ही नए स्थान पर अपना व्यवसाय शुरू करने की अपील की।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।