गिरिडीह स्थित स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट की ओर से आज SAT (स्पेक्ट्रम स्कोलास्टिक कम एडमिशन टेस्ट) 2025 का शुभारंभ किया गया। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र अपनी शैक्षणिक क्षमता का मूल्यांकन कर सकेंगे और ट्यूशन फीस में 100% तक की छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

यह परीक्षा कक्षा 5वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है। जो छात्र भविष्य में IIT-JEE या NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, वे इस परीक्षा के माध्यम से स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट में प्रवेश ले सकते हैं।


S-SAT 2025 परीक्षा हर रविवार को स्पेक्ट्रम करियर इंस्टीट्यूट, गिरिडीह में आयोजित की जाएगी। विशेष बात यह है कि यह परीक्षा पूरी तरह निःशुल्क है — पंजीकरण के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इच्छुक छात्र 8789775146, 7319721235 या 8292693161 नंबर पर संपर्क कर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।