गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के जगन्नाथडीह मिर्जागंज स्थित सब्जी मंडी में रविवार को रंगदारी टैक्स की वसूली को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। अचानक हुए इस बवाल से पूरा बाजार अफरा-तफरी में बदल गया।
Advertisement
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शनिवार को कुछ युवक शराब के नशे में बाजार पहुंचे थे और दुकानदारों व गाड़ीवालों से रंगदारी टैक्स की मांग कर रहे थे। टैक्स नहीं देने पर उन्होंने एक गाड़ीवाले के साथ मारपीट की थी। बताया जाता है कि उसी घटना के बाद जवाबी कार्रवाई में एक युवक को विरोधी पक्ष के लोगों ने पीट दिया। इसके बाद रविवार को रंगदारी मांगने वाले युवक अपने दर्जनों समर्थकों के साथ बाजार पहुंचे और बदला लेने के इरादे से तोड़फोड़ शुरू कर दी।
देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान कई फल-सब्जी के ठेले और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। बाजार में भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही जमुआ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बमुश्किल स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बाद में दोनों ही गुट थाने पहुंचे और एक-दूसरे पर मारपीट व रंगदारी वसूली के आरोप लगाए।
फिलहाल जमुआ पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।