गिरिडीह : छठ घाट के पास हो रहे भूमि अतिक्रमण पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, सीसीएल प्रबंधन से की कार्रवाई की मांग…

Share This News

गिरिडीह। महेशलुंडी पंचायत अंतर्गत पपरवाटांड़ स्थित सुखना नदी के किनारे बने छठ घाट के पास भूमि अतिक्रमण का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सीसीएल प्रबंधन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, पपरवाटांड़, कैलीबाद, बक्सीडीह, योगीडीह और मायाडीह सहित आसपास के कई गांवों के श्रद्धालु हर वर्ष इसी स्थान पर छठ महापर्व मनाने आते हैं। यह स्थल सीसीएल की अधिग्रहित सार्वजनिक भूमि पर स्थित है, जहां छठ पर्व के अलावा अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संस्कार कर्म भी संपन्न होते हैं।

Advertisement..

ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों कुछ भू-माफियाओं द्वारा उक्त भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया था। 21 अक्टूबर की रात अतिक्रमणकारियों ने क्षेत्र में घेराबंदी शुरू की, लेकिन ग्रामीणों और सीसीएल सुरक्षा कर्मियों की तत्परता से उन्हें खदेड़ दिया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि छठ घाट न केवल धार्मिक स्थल है बल्कि ग्रामीण आस्था का केंद्र भी है। यदि इस भूमि पर कब्जा हो गया, तो श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना और पर्व आयोजन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

Advertisement

ग्रामीण जनता ने सीसीएल के महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर पपरवाटांड़ छठ घाट के पास हो रहे अतिक्रमण को तुरंत मुक्त कराने और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Related Post